logo

छत्रपति शिवाजी महाराज प्रौद्योगिकी संस्थान में मेरी माटी, मेरा देश अभियान में वृक्षारोपण छत्रपति शिवाजी महाराज इंस्टी

छत्रपति शिवाजी महाराज प्रौद्योगिकी संस्थान में मेरी माटी, मेरा देश अभियान में वृक्षारोपण

छत्रपति शिवाजी महाराज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की एनएसएस यूनिट ने मेरी माटी, मेरा देश के अभियान में वृक्षरोपण कार्यक्रम का योजना बनाई, शुद्ध एक माह में लग्भाग कैंपस में और एक वर्ष में 500 वृक्षरोपण करने का अभियान है। एनएसएस. यूनिट के संयोजन प्रोफेसर नूतन काले और प्रोफेसर स्वाति मोरे के नेतृत्व में कार्यक्रम हो रहा है। प्रचार्य डॉ. धर्मेन्द्र दुबे ने बताया कि वृक्ष हमारी ही नहीं हमारी आने वाली पीडिय़ों के लिए लगना चाहिए। हमारे जो पूर्वज वृक्षरोपण किये उनकी छाँव में आज हम बैठते हैं, फल खाते हैं उसकी तरह आगे हमारे लगायें वृक्ष हमारे विद्यार्थियों के लिए फलदायी होंगे। संथा के सचिव डॉ. केशव बड़ाया जी ने शुभकामनाये दिया और कहा कि हमारे सारे कॉलेजों में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इस मौके पर लॉ कॉलेज के प्रचार्य डॉ. मृत्युंजय पांडे, फार्मेसी के प्रचार्य डॉ. हैं। दीना नाथ झाड़े, एसीएस के प्रिंसिपल डॉ. अनिरुद्ध ऋषि, श्रेयस पांडे, मनोज डोंगरे, अनुप मौर्य, स्वप्निल भोईर, श्रद्धा कावले, कालिदास, भरत, ईश्वर लम्तुरे, वैशाली आदी उपस्थति थे

5
407 views
  
1 shares